ThinkForJob Logo

REET Mains Level-1 & Level-2 Admit Card 2025 जारी | परीक्षा 17 से 21 जनवरी 2026

Hari Shankar

Author: Hari Shankar

Updated On: 12 January 2026

Reet 2025 Admit Card Download Poster

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने REET Mains Level-1 और Level-2 भर्ती 2025 के लिए Admit Card जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट से अपना REET Mains Level-1 / Level-2 Admit Card 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।


REET Mains Level-1 और Level-2 परीक्षा का आयोजन 17 जनवरी से 21 जनवरी 2026 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा तिथियां उम्मीदवार के एडमिट कार्ड में स्पष्ट रूप से अंकित होंगी।


REET Mains Level-1 & Level-2 Exam 2025 – महत्वपूर्ण तिथियां


विवरण तिथि
भर्ती वर्ष 2025
Admit Card जारी जनवरी 2026
परीक्षा तिथि 17 से 21 जनवरी 2026
परीक्षा स्तर Level-1 और Level-2
परीक्षा मोड ऑफलाइन (OMR आधारित)
एडमिट कार्ड लिंक  Download


REET Mains Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें?


REET Mains Level-1 और Level-2 के Admit Card केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी किए गए हैं। किसी भी उम्मीदवार को डाक द्वारा एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।

  1. RSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या ऊपर दिए गये डाउनलोड बटन पर क्लिक करें
  2. होम पेज पर REET Mains Level-1 / Level-2 Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करें
  3. Application Number / SSO ID और Date of Birth दर्ज करें
  4. Submit पर क्लिक करें
  5. Admit Card स्क्रीन पर दिखाई देगा
  6. Admit Card डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें

Admit Card में दी गई जानकारियां


  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • आवेदन संख्या
  • Level (Level-1 / Level-2)
  • परीक्षा तिथि और समय
  • परीक्षा केंद्र का नाम व पता
  • फोटो और हस्ताक्षर
  • महत्वपूर्ण परीक्षा निर्देश

नोट: यदि एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की त्रुटि हो, तो तुरंत संबंधित विभाग से संपर्क करें।


परीक्षा के दिन आवश्यक दस्तावेज


  • REET Mains Admit Card 2025 (प्रिंटेड कॉपी)
  • वैध फोटो पहचान पत्र (Aadhaar Card / Voter ID / Driving License)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (यदि निर्देशों में मांगी गई हो)

REET Mains परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश


  • परीक्षा केंद्र पर कम से कम 60 मिनट पहले पहुंचें
  • मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस प्रतिबंधित हैं
  • केवल नीले या काले बॉल पेन का ही उपयोग करें
  • परीक्षा हॉल में दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें

REET Mains Level-1 और Level-2 भर्ती 2025 के Admit Card जारी हो चुके हैं और परीक्षा का आयोजन 17 जनवरी से 21 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। सभी उम्मीदवार समय रहते अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और परीक्षा की तैयारी पूरी रखें।