ThinkForJob Logo

राजस्थान लैब असिस्टेंट (साइंस) नया सिलेबस 2026 – एग्जाम पैटर्न, विषयवार सिलेबस और PDF डाउनलोड

Hari Shankar

Author: Hari Shankar

Updated On: 26 January 2026

RSSB Lab Assistant Syllabus Pdf Science

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB / RSSB) द्वारा Rajasthan Lab Assistant (Science) भर्ती परीक्षा 2026 का विस्तृत परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा का आयोजन दो प्रश्न पत्रों (Paper-I और Paper-II) के माध्यम से किया जाएगा।


जो अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए परीक्षा की स्कीम और दोनों पेपर्स की संरचना को समझना बेहद जरूरी है। इस लेख में आपको मिलेगा – नया एग्जाम पैटर्न, पूरा विषयवार सिलेबस, अंक वितरण, तैयारी रणनीति और Official Syllabus PDF Download लिंक


Rajasthan Lab Assistant Exam Scheme 2026


  • परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी
  • परीक्षा में दो पेपर होंगे Paper-1 and Paper-2
  • प्रत्येक पेपर 200 अंक का होगा
  • दोनों पेपर ऑफलाइन (OMR आधारित) होंगे
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकार के होंगे


Paper Name Questions Marks Time
Paper-1 (सामान्य ज्ञान) 100 200 2 घंटे
Paper-2 (विज्ञान) 100 200 2 घंटे
Total 200 400 -


Rajasthan Lab Assistant Paper-I Exam Pattern 2026


Paper-I मुख्य रूप से सामान्य ज्ञान, राजस्थान आधारित विषयों और शैक्षिक मनोविज्ञान पर आधारित होगा।


विवरण जानकारी
कुल अंक 200
कुल प्रश्न 100
समय अवधि 2 घंटे
प्रश्न प्रकार वस्तुनिष्ठ (MCQ)
नेगेटिव मार्किंग 1/3 अंक
न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 40%
SC / ST को छूट 5%


👉 गलत उत्तर या एक से अधिक उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग लागू होगी।


Paper-I में शामिल विषय

  • राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं सामान्य ज्ञान
  • राजस्थान से संबंधित समसामयिक घटनाएं (Current Affairs)
  • भारत एवं विश्व का सामान्य ज्ञान
  • शैक्षिक मनोविज्ञान (Educational Psychology)


Rajasthan Lab Assistant (विज्ञान) Paper-II Exam Pattern 2026


Paper-II पूरी तरह Science विषय पर आधारित होगा। इसमें 10वीं एवं 12वीं स्तर का विज्ञान सिलेबस शामिल रहेगा।


विवरण जानकारी
कुल अंक 200
कुल प्रश्न 100
समय अवधि 2 घंटे
प्रश्न प्रकार वस्तुनिष्ठ (MCQ)
नेगेटिव मार्किंग 1/3 अंक
न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 40%
SC / ST को छूट 5%


Paper-II में शामिल विषय

  • माध्यमिक स्तर (10वीं) तक का सामान्य विज्ञान ज्ञान
  • वरिष्ठ माध्यमिक स्तर (12वीं) का भौतिक विज्ञान (Physics)
  • वरिष्ठ माध्यमिक स्तर (12वीं) का रसायन विज्ञान (Chemistry)
  • वरिष्ठ माध्यमिक स्तर (12वीं) का जीव विज्ञान (Biology)


Rajasthan Lab Assistant Official Syllabus PDF Download


अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक से Rajasthan Lab Assistant Science Official Syllabus PDF Download कर सकते हैं।


महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)


विवरण लिंक
Official Notification Download
Science Syllabus PDF Download Official Syllabus PDF

Geography Syllabus PDF

Download Pdf
Online Form Apply Now
Official Website rssb.rajasthan.gov.in


तैयारी कैसे करें? (Best Strategy)


✅ 1. सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करें
बिना सिलेबस देखे तैयारी करने से समय बर्बाद होता है। पूरे सिलेबस को कम से कम 2–3 बार ध्यान से पढ़ें।


✅ 2. 10वीं स्तर की NCERT जरूर पढ़ें

  • Physics, Chemistry, Biology – तीनों विषय
  • NCERT से सीधे प्रश्न पूछे जा सकते हैं

✅ 3. राजस्थान GK के लिए

  • राजस्थान बोर्ड की किताबें
  • पिछली भर्तियों के प्रश्न पत्र
  • राजस्थान करंट अफेयर्स

✅ 4. मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस

  • रोजाना MCQ प्रैक्टिस करें
  • नेगेटिव मार्किंग का ध्यान रखें


महत्वपूर्ण बातें


  • नेगेटिव मार्किंग है, अंदाजा लगाकर उत्तर न दें
  • साइंस और राजस्थान GK दोनों को बराबर समय दें
  • पुराने प्रश्न पत्र जरूर हल करें


राजस्थान लैब असिस्टेंट (Science) नया सिलेबस 2026 पूरी तरह संतुलित और 12वीं स्तर के विद्यार्थियों के लिए स्कोरिंग है। सही रणनीति, नियमित अभ्यास और सिलेबस आधारित तैयारी से इस परीक्षा को आसानी से क्रैक किया जा सकता है।