ThinkForJob Logo

Rajasthan Police Constable Result 2025 Out – Check Cut Off & Merit List

Hari Shankar

✍️ Hari Shankar

🕒 07 November 2025

Rajasthan Police Constable Result 2025

Rajasthan Police Constable भर्ती परीक्षा रिजल्ट 2025 नवम्बर महीने First week( प्रथम सप्ताह ) मे जारी किये जाने की सम्भावना है Rajasthan Police Constable Vacancy के लिए परीक्षा का आयोजन 13 और 14 सितम्बर 2025 को तीन पारियों में संपन्न हो चुका है जिसमें 13 सितम्बर को एक पारी का आयोजन हुआ तथा 14 सितम्बर को दो परियो में परीक्षा संपन्न होने के बाद में अब सभी अभ्यर्थी बेसब्री से Rajasthan Police Constable Exam 2025 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।


Exam Conducted Organization Rajasthan Police
Name of Exam RP Constable
Total Posts 10000
Rajasthan Police Constable 2025 Exam Date  13 and 14 September 2025
Rajasthan Police Constable 2025 Provisional Answer Key Release Date 17  September
Final Answer Key November, 2025 (First week)
Rajasthan Police Constable 2025 Result date (Provisional List) November 2025 (First week)
Rajasthan Police Official Website police.rajasthan.gov.in
Rajasthan Police Constable 2025 Efficiency Result PDF  Download


Rajasthan Police Constable के लिए 13 और 14 सितम्बर 2025 को परीक्षा का आयोजन किया गया था इस बार लगभग Rajasthan Police Constable के लिए 10000 पद रखे गए थे जिसमें 5.24 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन फॉर्म भरा है आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात इसके लिए एग्जाम डेट की घोषणा की गई और परीक्षा आयोजित करवाई गई | परीक्षा सभी परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है Rajasthan Police Constable   के लिए  Physical Efficiency के रिजल्ट की बात करें तो विभागीय सूत्रों  के अनुसार नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह तक रिजल्ट जारी किये जाने की पूर्ण सम्भावना है |


Rajasthan Police Constable 2025 Expected Cut-Off Marks:


बहुत से अभ्यर्थी अनुमानित कट-ऑफ को लेकर चिंतित रहते हैं, लेकिन यहां यह साफ करना जरूरी है कि अभी के समय में अनुमानित कट-ऑफ का अंदाजा लगाना बिल्कुल सही नहीं होगा। जैसे ही Rajasthan Police Constable भर्ती बोर्ड द्वारा रिज़ल्ट घोषित होगा, हम आपको तुरंत Official Cut-Off Marks भी प्रोवाइड करवा देंगे ताकि आप सही स्थिति का आकलन कर सकें। इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें और सिर्फ आधिकारिक जानकारी का ही इंतजार करें।


Category

Rajasthan Police Constable (General) 2025 Expected Cutt Off Marks

General (UR)

100-110

EWS

95-105

OBC

100-110

MBC

100-110

SC

90-100

ST

85-95


Category

Rajasthan Police Constable Telecomunication 2025 Expected Cutt Off Marks

General (UR)

105-115

EWS

100-110

OBC

105-115

MBC

100-110

SC

95-105

ST

95-105



नोट :- यह कट ऑफ अनुमानित आकड़ो पर आधारित है, और यह non-TSP male-candidates के लिए  है , TSP area के candidates  और  female candidates (TSP & Non-TSP) इस कट ऑफ के अनुसार अपनी कट का अनुमान लगा सकते है 

नोट :- यह कट ऑफ जिलेवार नही है , फाइनल रिजल्ट में कट ऑफ जिलेवार जारी कि जाएगी अथार्त जिलेवार कट ऑफ सभी जिलो कि अलग- अलग जारी होगी , तो ज़िले में पदों कि संख्या व एग्जाम देने वाले परीक्षार्थियों कि संख्या के आधार पर कट ऑफ में difference रहेगा 


How to Check Rajasthan Police Constable 2025 Result 2025


  • Rajasthan Police Constable 2025 फाइनल रिजल्ट Check करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को Follow करें।
  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • 'Results’ या ‘Latest News’ सेक्शन को खोलें।।
  • "Rajasthan Police Result 2025" लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
  • "Submit" बटन पर click करें।
  • स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा।
  • रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट भी निकाल लें।


Rajasthan Police Constable 2025 Exam Important links:


Rajasthan Police Constable 2025 Exam Final Result 2025

Check Final Result

  Rajasthan Police Constable Official Website

police.rajasthan.gov.in

Rajasthan Police Constable 2025 Exam Official Answer Key

Shift-1 | Shift-2 | Shift-3


Join Telegram


FAQs – राजस्थान पुलिस कांस्टेबल  रिजल्ट 2025


Rajasthan Police Constable Result 2025 कब जारी होगा?

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट को नवम्बर 2025 First Week में Rajasthan Police द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने की पूरी संभावना है।


मैं राजस्थान पुलिस  का रिजल्ट कैसे चेक कर सकता/सकती हूँ?

आप Rajasthan Police की वेबसाइट police.rajasthan.gov.inपर जाकर रोल नंबर, नाम या एप्लिकेशन नंबर डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।


क्या रिजल्ट के साथ मेरिट लिस्ट भी जारी हुई है?

हाँ, Rajasthan Police ने रिजल्ट के साथ-साथ चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ मार्क्स भी जारी करेगा।


राजस्थान पुलिस भर्ती 2025 का अनुमानित (Expected) कट ऑफ कितना रह सकता है?

Expected Cutt Off  श्रेणी के अनुसार page में ऊपर दी हुई है, कट ऑफ देख सकते हैं। (UR/EWS/OBC/MBC : 100-110  SC : 90-100 , ST : 85-95)


अगर मेरा नाम मेरिट लिस्ट में नहीं है तो क्या करूँ?

यदि आपका नाम मेरिट लिस्ट में नहीं है, तो आप कट ऑफ और उत्तर कुंजी की जांच करें। आपत्ति की स्थिति में आप नियत समय में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।


Rajasthan Police 2025 में कुल कितनी वैकेंसी हैं?

इस बार राजस्थान पुलिस  भर्ती 2025 के लिए कुल 10000 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।


राजस्थान पुलिस 2025 Answer Key कहाँ से डाउनलोड करें?

आप आधिकारिक वेबसाइट पर "Answer Key" सेक्शन से शिफ्ट-वार Answer Key PDF डाउनलोड कर सकते हैं।


रिजल्ट आने के बाद अगली प्रक्रिया क्या होगी?

Provisional रिजल्ट जारी होने के बाद Physical Verification की प्रक्रिया होगी और उसके बाद फाइनल रिजल्ट और जॉइनिंग दी जाएगी।


क्या TSP और non-TSP उम्मीदवारों के लिए अलग कट-ऑफ जारी होगी?

हाँ, Rajasthan Police अलग-अलग श्रेणी, लिंग और क्षेत्र (TSP/Non-TSP) के अनुसार जिले वार अलग  अलग कट-ऑफ जारी करता है।


क्या रिजल्ट का SMS/ईमेल भी मिलता है?

कभी-कभी बोर्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर सूचना भेजता है, लेकिन मुख्य अपडेट हमेशा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होता है।


अगर रिजल्ट में कोई गलती हो तो क्या करें?

अगर रिजल्ट में कोई त्रुटि हो तो तुरंत Rajasthan Police हेल्पडेस्क या नोटिफिकेशन में दिए गए कॉन्टैक्ट पर संपर्क करें।