Think For Job

Think For Job | Provide Govt. Vacancy mini notification, Syllabus, Result, Admit Card, Current Events etc.

Rajasthan Informatics Assistant Final Result 2023 OUT: यहाँ देखें फाइनल रिजल्ट लिंक और कटऑफ

राजस्थान के युवाओं के लिए साल 2023-24 में आयोजित सूचना सहायक भर्ती 2023 परीक्षा एक सुनहरा अवसर साबित हुई है। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, उनके लिए अब सबसे बड़ा सवाल यही है — रिज़ल्ट कब आएगा? राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के अध्यक्ष श्री अलोक राज जी ने अपने ऑफिसियल Twitter(X) हैंडल के माध्यम से जानकारी दी है कि, सूचना सहायक 2023 भर्ती का फाइनल रिज़ल्ट 2025 जुलाई के तीसरे सप्ताह में जारी किया जायेगा इसकी पूरी संभावना है। और 14 जुलाई 2025 को तीसरे सप्ताह के पहले दिन ही रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं।


RSSB Informatics Assistant Final Result 2025
Fig: RSSB IA 2023 Final Result 


राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023 का फाइनल रिजल्ट कब आएगा? (Rajasthan Infomatics Assistant 2023 Bharti Final Result 2025 Date)?


राजस्थान सूचना सहायक परीक्षा 2023 के फाइनल रिज़ल्ट को लेकर अभ्यर्थियों में जबरदस्त उत्सुकता है। इस संबंध में एक बड़ी जानकारी यह है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष श्री अलोक राज जी ने अपने आधिकारिक Twitter (X) हैंडल के माध्यम से यह साफ कर दिया है कि सूचना सहायक परीक्षा का रिज़ल्ट जुलाई के तीसरे सप्ताह में ही जारी होगा और 14 जुलाई 2025 को तीसरे सप्ताह के पहले दिन ही रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं। इससे अभ्यर्थियों में उम्मीद और बढ़ गई है। परीक्षा के बाद आंसर की और आपत्ति प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, अब बोर्ड फाइनल मेरिट लिस्ट और रिज़ल्ट की तैयारियों में जुटा है। अभ्यर्थी अपने लॉगिन डिटेल्स संभाल कर रखे और  रिजल्ट कि Updates के लिए अभ्यर्थियो को हमारी वेबसाइट www.thinkforjob.Com या ऑफिसियल वेबसाइट www.rssb.rajsthan.gov.in वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें।



Exam Conducted Organization Rajasthan Staff Selection Board | RSSB
Name of Exam Informatics Assistant 2023
Total Posts 3415
Rajasthan IA 2023 Exam Date  21 January, 2024
Rajasthan IA 2023 Model Answer Key Release Date 02 Feb., 2024
Final Answer Key 01 July 2024
Rajathan IA 2023 Result date (Provisional List) 20 September 2024 (For Typing test)
RSSB Official Website www.rssb.rajasthan.gov.in 
Rajasthan IA 2023 Final Result PDF  Download


Rajasthan IA 2023 Final Result Cutt  Off Marks 2025 :


बहुत से अभ्यर्थी अनुमानित कट-ऑफ को लेकर चिंतित रहते हैं, लेकिन यहां यह साफ करना जरूरी है कि अभी के समय में अनुमानित कट-ऑफ का अंदाजा लगाना बिल्कुल सही नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अब से अगले 2-4 दिनों में ही RSMSSB द्वारा सूचना सहायक रिज़ल्ट 2025 जारी कर दिया जाएगा। जैसे ही बोर्ड द्वारा रिज़ल्ट घोषित होगा, हम आपको तुरंत Official Cut-Off Marks भी प्रोवाइड करवा देंगे ताकि आप सही स्थिति का आकलन कर सकें। इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें और सिर्फ आधिकारिक जानकारी का ही इंतजार करें।


Category  IA 2023 Final Cutt Off 
General (UR)     76.9231
EWS 73.4266
OBC 76.2238
MBC 69.7078
SC 69.9301
ST 65.7343


रिजल्ट कैसे चेक करें?


  • राजस्थान सूचना सहायक (IA) 2023 फाइनल रिजल्ट Check करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को Follow करें।
  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • 'Results’ या ‘Latest News’ सेक्शन को खोलें।।
  • "Information Assistant Result 2025"लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
  • "Submit" बटन पर click करें।
  • स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा।
  • रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट भी निकाल लें।

Rajasthan RSSB IA 2023 Exam महत्वपूर्ण लिंक


Rajasthan IA 2023 Exam Final Result 2025

Check Final Result

Rajasthan IA 2023 Exam (For Typing test)

Check Result

RSSB  Official Website

Visit RSSB Website

Rajasthan IA 2023 ExamOfficial Answer Key

Download Final Answer Key

Rajasthan IA 2023 Exam Paper Download

Download Exam Paper


Join Telegram


अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)


Rajasthan IA Final Result 2023 कब जारी होगा?

RSMSSB अध्यक्ष श्री अलोक राज जी ने Twitter (X) के माध्यम से साफ किया है कि IA 2023 Final Result जुलाई 2025 के तीसरे सप्ताह में जारी होगा और 14 जुलाई 2025 को तीसरे सप्ताह के पहले दिन ही रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं। 


Provisional Result कब आया था?

IA भर्ती परीक्षा 2023 का Provisional Result 1 July 2025 को जारी किया गया था।


IA Final Result कैसे चेक करें?

उम्मीदवार RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in या www.thinkforjob.com हमारी वेबसाइट पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर Roll Number और DOB डालकर Final Result देख सकते हैं।


Cut-Off के बारे में क्या जानकारी है?

 फाइनल रिजल्ट और कट ऑफ जारी हो चुकी है जो आपको हमने इस blog के माध्यम से उपलब्ध करवा दी गई है  फाइनल कट ऑफ देखने के लिए page को ऊपर scroll करें।


Final Result के बाद क्या प्रक्रिया होगी?

Final Result के बाद शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, फिर अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।


Result चेक करने के लिए क्या जरूरी है?

रिज़ल्ट देखने के लिए Roll Number और Date of Birth जरूरी होगी।