ThinkForJob Logo

Rajasthan 4th Grade Result 2026 Today: RSSB चतुर्थ श्रेणी रिजल्ट आज जारी, PDF यहां से करें डाउनलोड

Hari Shankar

Author: Hari Shankar

Updated On: 15 January 2026

RSSB चतुर्थ श्रेणी रिजल्ट आज जारी, PDF यहां से करें डाउनलोड

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) आज Rajasthan 4th Grade Result 2025-26 जारी करने जा रहा है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट किसी भी समय आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।


रिजल्ट जारी होते ही उम्मीदवार रोल नंबर वाइज मेरिट लिस्ट PDF डाउनलोड कर सकेंगे।


Rajasthan 4th Grade Result 2025-26 – Check Now


RSSB की ओर से आज यानी 16 जनवरी 2026 को राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिजल्ट आज दोपहर या शाम तक आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जा सकता है।


  • रिजल्ट PDF फॉर्मेट में जारी होगा
  • PDF में केवल चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे

Rajasthan 4th Grade Result 2025-26 – Overview


विवरण जानकारी
बोर्ड का नाम Rajasthan Staff Selection Board (RSSB)
भर्ती का नाम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती
रिजल्ट स्थिति आज जारी होगा
रिजल्ट मोड Online (PDF)
आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in


Rajasthan 4th Grade Result PDF कैसे चेक करें?


  1. सबसे पहले rssb.rajasthan.gov.in वेबसाइट खोलें
  2. होमपेज पर Candidate Corner सेक्शन पर क्लिक करें
  3. Results लिंक पर जाएं
  4. Rajasthan 4th Grade Result 2025-26 PDF खोलें
  5. PDF में Ctrl + F से अपना रोल नंबर सर्च करें

नोट: अगर PDF में रोल नंबर मौजूद है, तो उम्मीदवार चयनित माना जाएगा।


Rajasthan 4th Grade Merit List 2025-26


Rajasthan 4th Grade Result 2025-26 के साथ ही मेरिट लिस्ट PDF भी जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट का निर्धारण निम्न आधार पर किया जाएगा:

  • परीक्षा में प्राप्त अंक
  • कैटेगरी वाइज कट-ऑफ
  • कुल रिक्त पद

Rajasthan 4th Grade Cut Off 2025-26 (Expected)


कैटेगरी अनुमानित कट-ऑफ
General 78 – 83
OBC 73 – 78
SC 63 – 68
ST 56 – 61


रिजल्ट जारी होने के बाद क्या होगा?


  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV)
  • मेडिकल टेस्ट (यदि लागू हो)
  • अंतिम नियुक्ति आदेश

DV से संबंधित जानकारी जल्द ही RSSB की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।


Rajasthan 4th Grade Result 2025-26 Direct Link


रिजल्ट जारी होते ही उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से PDF डाउनलोड कर सकेंगे:


Result PDF:
rssb.rajasthan.gov.in (Link Active Soon)


Link -1 Link -2


FAQs – Rajasthan 4th Grade Result 2025-26


Q1. Rajasthan 4th Grade Result 2025-26 कब जारी होगा?
उत्तर: RSSB के अनुसार रिजल्ट आज 16 जनवरी 2026 को जारी किया जाएगा।


Q2. रिजल्ट किस समय जारी होगा?
उत्तर: बोर्ड के Chief ने Tweet करके बताया कि रिजल्ट 16 जनवरी को दोपहर के बाद कभी भी जारी हो सकता है।


Q3. रिजल्ट कैसे चेक करें?
उत्तर: उम्मीदवार PDF में रोल नंबर सर्च करके रिजल्ट देख सकते हैं।