ThinkForJob Logo

DSSSB MTS Recruitment 2025 Notification जारी, 17 दिसंबर से शुरू होंगे फॉर्म – सिलेबस व एग्जाम पैटर्न देखें

DSSSB MTS Recruitment 2025 Notification Out, Form 17 Dec Start
Author

Author: ThinkForJob Editor

Updated On: 16 December 2025

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने Multi Tasking Staff (MTS) भर्ती 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार DSSSB MTS के ऑनलाइन आवेदन 17 दिसंबर 2025 से शुरू होंगे। यह भर्ती 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए दिल्ली में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।


जो उम्मीदवार DSSSB MTS भर्ती का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए अब आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी के साथ सिलेबस और एग्जाम पैटर्न भी जारी कर दिया गया है।


DSSSB MTS Recruitment 2025 – Overview


भर्ती बोर्ड दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)
पद का नाम Multi Tasking Staff (MTS)
कुल पद  714 पद
आवेदन शुरू 17 दिसंबर 2025
आवेदन अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026
परीक्षा तिथि Soon...
एडमिट कार्ड तिथि Befor exam.
आवेदन मोड ऑनलाइन
नौकरी स्थान दिल्ली
योग्यता 10वीं पास


DSSSB MTS Application Fee 2025


श्रेणी आवेदन शुल्क
सामान्य (General) ₹100/-
OBC ₹100/-
SC / ST ₹0/- (शुल्क मुक्त)
PwD ₹0/- (शुल्क मुक्त)
महिला उम्मीदवार ₹0/- (शुल्क मुक्त)


भुगतान मोड: आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा।


नोट: एक बार जमा किया गया आवेदन शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।


DSSSB MTS 2025 शैक्षणिक योग्यता


  • उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है।
  • पद के अनुसार सामान्य कार्यालय या फील्ड कार्य करने की क्षमता होनी चाहिए।


DSSSB MTS Age Limit 2025


  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 27 वर्ष
  • SC / ST / OBC / PwD उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
  • Age limit as on 15 Jan 2026.


DSSSB Multi Tasking Recruitment 2025 : Category Wise Vacancy Details


Category Name Posts
General / UR 302
EWS 77
OBC 212
SC 70
ST 53
Total  714


DSSSB MTS Selection Process 2025


  1. कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT)
  2. दस्तावेज़ सत्यापन
  3. मेडिकल परीक्षण (यदि लागू हो)


DSSSB MTS Exam Pattern 2025


DSSSB MTS परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ) होगी।


विषय प्रश्न अंक
सामान्य ज्ञान (GK) 25 25
रीजनिंग 25 25
गणित 25 25
हिंदी / अंग्रेज़ी 25 25
कुल 100 100


  • समय: 2 घंटे
  • नेगेटिव मार्किंग: 0.25 अंक प्रति गलत उत्तर (संभावित)


DSSSB MTS Syllabus 2025


सामान्य ज्ञान (GK)

  • करंट अफेयर्स
  • भारतीय इतिहास
  • भारतीय संविधान
  • भूगोल
  • सामान्य विज्ञान
  • दिल्ली सामान्य ज्ञान

रीजनिंग

  • Analogies
  • Coding-Decoding
  • Blood Relation
  • Direction Sense
  • Series

गणित

  • जोड़, घटाव, गुणा, भाग
  • प्रतिशत
  • औसत
  • अनुपात
  • समय और कार्य

हिंदी / अंग्रेज़ी

  • व्याकरण
  • शब्दावली
  • वाक्य सुधार
  • अपठित गद्यांश


DSSSB MTS Salary 2025


  • पे लेवल: Level-1
  • वेतन: ₹18,000 – ₹56,900 प्रति माह
  • अन्य भत्ते: DA, HRA आदि


DSSSB MTS Online Form 2025 कैसे भरें?


  1. DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  2. DSSSB MTS Recruitment 2025 नोटिफिकेशन खोलें
  3. New Registration करें
  4. आवेदन फॉर्म भरें
  5. दस्तावेज़ अपलोड करें
  6. फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट लें


IMPORTANT LINKS

Apply Online

Apply

Official Notification

Download

DSSSB Official Website

DSSSB Official Website

Telegram Channel

Join Telegram


DSSSB MTS Recruitment 2025 Notification जारी हो चुका है और 17 दिसंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए यह दिल्ली में सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के अनुसार अभी से तैयारी शुरू कर दें।


FAQs – DSSSB MTS Recruitment 2025


DSSSB MTS Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन कब जारी हुआ है?

DSSSB Multi Tasking Staff (MTS) भर्ती 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।


DSSSB MTS 2025 के ऑनलाइन फॉर्म कब से शुरू होंगे?

DSSSB MTS Recruitment 2025 के ऑनलाइन आवेदन 17 दिसंबर 2025 से शुरू होंगे।


DSSSB MTS के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (Matriculation) पास होना अनिवार्य है।


DSSSB MTS भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा क्या है?

न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।


DSSSB MTS का आवेदन शुल्क कितना है?

General और OBC वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है, जबकि SC, ST, PwD और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।


DSSSB MTS 2025 का चयन कैसे होगा?

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT) और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।


DSSSB MTS परीक्षा का एग्जाम पैटर्न क्या है?

परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे जिनमें सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, गणित और हिंदी/अंग्रेज़ी शामिल हैं। परीक्षा 2 घंटे की होगी।


DSSSB MTS का सिलेबस क्या है?

DSSSB MTS सिलेबस में सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, गणित और हिंदी/अंग्रेज़ी विषय शामिल हैं।


DSSSB MTS की सैलरी कितनी होगी?

चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-1 के तहत ₹18,000 से ₹56,900 प्रति माह वेतन मिलेगा।


DSSSB MTS Online Form 2025 कहां से भरें?

उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से DSSSB MTS Recruitment 2025 का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।