Think For Job

Think For Job | Provide Govt. Vacancy mini notification, Syllabus, Result, Admit Card, Current Events etc.

राजस्थान जेल प्रहरी रिजल्ट 2025: पूरी जानकारी हिंदी में

Rajasthan Staff Selection Board | RSSB विभाग द्वारा आयोजित जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल हुए उम्मीदवार अब बेसब्री से राजस्थान जेल प्रहरी रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे हैं। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि रिजल्ट कब आएगा, कैसे चेक करें, मेरिट लिस्ट और कटऑफ से जुड़ी अहम जानकारी।


Rajatahan Jail Prahari Result 2025
Fig:Rajatahan Jail Prahari Result 2025


रिजल्ट कब आएगा? (Rajasthan Jail Prahari Result 2025 Date)


राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा 2025 का आयोजन 12 अप्रैल 2025 को हुआ था। Jail Parahari Result 2025 जारी करने की संभावना जून 2025 के अंतिम सप्ताह में बताई जा रही है। हालांकि, रिजल्ट तिथि कि विभाग कि और से कोई अभी तक आधिकारिक घोषणा नही कि गई है, रिजल्ट कि Updates के लिए अभ्यर्थियो को हमारी वेबसाइट www.thinkforjob.Com या ऑफिसियल वेबसाइट www.jailprisons.rajasthan.gov.in या www.rssb.rajsthan.gov.in वेबसाइट पर देखते रखनी चाहिए।


जितने भी उम्मीदवार रिजल्ट के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उन सभी की जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान जेल प्रहरी 2025 का रिजल्ट जून 2025 में जारी करने कि पूरी संभंवाना है रिजल्ट राजस्थान कारागार  विभाग के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा  I और स्कोर कार्ड अगले 2 से 3 दिन में जारी कर दिया जाएगा।


Exam Conducted Organization Rajasthan Staff Selection Board | RSSB
Name of Exam Prahari 2024
Rajasthan Jail Warden 2025 Exam Date  12 April, 2025
Rajasthan Jail Prahari Model Answer Key Release Date 8 May, 2025
Final Answer Key Available 
Rajathan Jail Prahari Exam 2025 Result date (Provisional List) June 2025
RSSB Official Website www.rssb.rajasthan.gov.in 
Rajasthan Jail Prahari Exam 2025 Result PDF  Download



Rajasthan Jail Prahari Cutt  Off Marks 2025 :


हमें यह बताते हुए बड़ा ही आश्चर्य हो रहा है कि राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा 2024 में केवल 75% अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए अथार्त केवल 75% Studends ने ही परीक्षा में भाग लिया I  72% Students परीक्षा देने ही नही गए कुल आवेदकों 8,20000+ में से केवल 600000+  Students  ही परीक्षा में शामिल हुए हैं , इसका असर हमें Cutt Off  पर दिखाई देगा I इन्ही आकड़ो व पेपर के Analysis के बाद अनुमानित कट ऑफ़ क्या रह सकती है नीचे देखें


Category  Expected Cutt Off (Out Of 400)
General (UR)     250+
EWS 230+
OBC 250+
MBC 250+
SC 220+
ST 220


रिजल्ट कैसे चेक करें?


  • राजस्थान जेल प्रहरी रिजल्ट 2025 Check करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को Follow करें ।

  • सर्वप्रथम Official Website पर जाएं: www.jailprisons.rajasthan.gov.in ।

  • "Recruitment" Section में जाएं ।

  • "Jail Prahari Result 2025" Direct Link पर Click करें ।

  • अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें ।

  • "Submit" बटन पर click करें ।

  • स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा ।

  • रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट भी निकाल लें ।

Rajasthan Jail Prahari EXAM  2024  महत्वपूर्ण लिंक


Rajasthan Jail Prahari Result 2025 (For PST)

Check Result

Rajasthan Jail Prahari 2025 Final Result

After Doccument Verification

RSSB  Official Website

Visit RPSC Website

Rajasthan jail Prahari Exam 2025 Official Answer Key

Download Answer Key Shift-1 | Download Answer Key Shift-2 

Rajasthan Jail Prahari 2025 Exam Paper Download

Download Exam Paper Shift-1  | Download Exam Paper Shift-2 


Join Telegram



अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)


राजस्थान जेल प्रहरी रिजल्ट 2025 कब आएगा?


राजस्थान जेल प्रहरी रिजल्ट 2025 जून के दूसरे या तीसरे सप्ताह तक आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया जा सकता है।


जेल प्रहरी रिजल्ट कहां चेक करें?


उम्मीदवार राजस्थान जेल विभाग की वेबसाइट www.jailprisons.rajasthan.gov.in पर जाकर या  rssb.rajasthan.gov.in रिजल्ट चेक कर सकते हैं।


राजस्थान जेल प्रहरी कटऑफ 2025 कितनी जाएगी?


इस वर्ष सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 250+, OBC के लिए 250+ और SC/ST वर्ग के लिए 220+ के बीच रहने की संभावना है।


जेल प्रहरी रिजल्ट चेक करने के लिए क्या ज़रूरी है?


रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार को रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी।


रिजल्ट के बाद क्या प्रक्रिया होगी?


रिजल्ट के बाद चयनित उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट (PET/PST) और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।


राजस्थान जेल प्रहरी मेरिट लिस्ट कैसे देखें?


मेरिट लिस्ट भी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट के साथ ही PDF के रूप में जारी की जाएगी जिसमें चयनित उम्मीदवारों का नाम और अंक होंगे।