Think For Job

Think For Job | Provide Govt. Vacancy mini notification, Syllabus, Result, Admit Card, Current Events etc.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2025: किसानों को मिल रही सालाना ₹6000 की सहायता

भारत एक कृषि प्रधान देश है, और हमारे अन्नदाता किसान देश की रीढ़ हैं। किसानों की आर्थिक मदद के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) शुरू की, जो अब तक लाखों किसानों को सीधी आर्थिक सहायता प्रदान कर चुकी है। यह योजना लघु एवं सीमान्त किसानों के लिए एक स्थायी आर्थिक संबल बनकर उभरी है।


PM Kisan Saman Nidhi Yojana 2025
Fig: Pradhan Mantri Kisan Saman Nidhi Yojana 2025


✅ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

PM Kisan Yojana भारत सरकार की एक केंद्रीय योजना है, जिसकी शुरुआत 1 दिसंबर 2018 से हुई थी। इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो तीन अलग -अलग किस्तों में सीधे उनके बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है।


PM Kisan Yojana के मुख्य लाभ


  • हर साल ₹6000 की सहायता

  • सीधी डीबीटी (DBT) के ज़रिए भुगतान

  • ऑनलाइन आवेदन और स्टेटस ट्रैकिंग की सुविधा

  • देशभर के 14 करोड़ किसानों को लाभ


PM Kisan Yojana के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)


  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।

  • आवेदक (किसान) पास 2 हेक्टेयर या उससे कम कृषि भूमि हो।

  • किसान के पास खसरा-खतौनी दस्तावेज, आधार कार्ड, और बैंक अकाउंट होना आवश्यक है।


PM किसान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?


अगर आप या जो भी किसान , PM Kisan Yojana 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो वह किसान नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:-


  • pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं। 

  • होमपेज पर "New Farmer Registration" के Option पर Click करें।

  • अपना Aadhar Number दर्ज करें और कैप्चा भरें।

  • मांगी गई जानकारी जैसे भूमि विवरण, बैंक खाता संख्या, और IFSC कोड भरें। 

  • फॉर्म सबमिट करने के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा।


PM Kisan Yojana Status 2025 कैसे चेक करें?


  • वेबसाइट पर "Beneficiary Status" सेक्शन पर जाएं।

  • अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर डालें।

  • आपको अपनी किस्त की स्थिति, भुगतान की तारीख और बैंक डिटेल्स दिखाई देंगी।

PM किसान सम्मान निधि लिस्ट में नाम कैसे देखें?


  • वेबसाइट के "Beneficiary List" विकल्प पर क्लिक करें।

  • और अपने राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव को चुनें।

  • लिस्ट में अपना नाम खोजें।

PM Kisan Saman Nidhi Yojana की e-KYC कैसे करें 2025:


ऑनलाइन e-KYC करने की प्रक्रिया (pmkisan.gov.in से)


  • सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएं।

  • "Farmers Corner" सेक्शन पर click करें।

  • फिर "e-KYC" के Option पर click करें।

  • अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।

  • "Get OTP" बटन पर क्लिक करें।

  • आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज करें।

  • "Submit" बटन पर क्लिक करें।

  • सफलतापूर्वक e-KYC हो जाने पर "e-KYC is successfully submitted" का मैसेज दिखाई देगा।

CSC (जन सेवा केंद्र) से e-KYC कैसे करवाएं:


अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा हुआ नही है या OTP नहीं आ रहा है, तो आप नजदीकी CSC केंद्र (Common Service Center) पर जाकर बायोमेट्रिक e-KYC करवा सकते हैं।


ज़रूरी दस्तावेज़ :-


  • आधार कार्ड

  • PM Kisan रजिस्ट्रेशन नंबर (यदि हो)

  • बैंक पासबुक