NVS–KVS भर्ती 2025: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई, अब 11 तक भर सकेंगे फॉर्म


NVS (Navodaya Vidyalaya Samiti) और KVS (Kendriya Vidyalaya Sangathan) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि आज 04 December 2025 थी, लेकिन छात्रों की अधिक मांग को देखते हुए विभाग ने अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। अब उम्मीदवार 11 तारीख तक अपने आवेदन पत्र भर सकते हैं। यह उन सभी अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत है, जो अंतिम समय पर आवेदन नहीं कर पाए थे।
➡️ किस भर्ती की तारीख बढ़ी है?
NVS और KVS द्वारा निकाली गई विभिन्न टीचिंग व नॉन-टीचिंग पदों की भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। पहले अंतिम तारीख 04 Dec. 2025 थी, जबकि अब इसे बढ़ाकर 11 December 2025 कर दिया गया है।
➡️ नई अंतिम तिथि (Extended Last Date)
- पुरानी अंतिम तिथि: 04 December 2025
- नई अंतिम तिथि: 11 Dec. 2025
- समय: रात 11:59 बजे तक आवेदन किया जा सकेगा
➡️ तिथि बढ़ाने की वजह
काफी संख्या में उम्मीदवार पोर्टल पर आवेदन नहीं कर पाए थे और लगातार सर्वर स्लो होने की समस्या आ रही थी। इसलिए विभाग ने अभ्यर्थियों के हित में आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है।
➡️ कौन-कौन से पदों पर भर्ती है?
- PGT
- TGT
- PRT
- Non-Teaching Posts
- Clerk
- Librarian
- Lab Attendant
- Assistant Section Officer
- Stenographer आदि
➡️ आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर जाकर लॉगिन/रजिस्ट्रेशन के बाद फॉर्म भर सकते हैं।
Official Website: Apply Now
➡️ महत्वपूर्ण सलाह
- आखिरी दिन पर निर्भर न रहें
- डॉक्यूमेंट और फोटो/सिग्नेचर पहले से तैयार रखें
- फीस भरने के बाद रसीद जरूर डाउनलोड करें
📌 निष्कर्ष
NVS–KVS भर्ती के उम्मीदवारों के लिए यह बड़ा मौका है। जिन अभ्यर्थियों ने अब तक आवेदन नहीं किया था, वे अब 11 तारीख तक आसानी से आवेदन कर सकते हैं।



